Rakul Preet ने जैसे ही दिया पोज हवा में उड़ने लगी उनकी Dress | Rakul Preet OOPS Moment | Boldsky

2021-03-01 52

Many times, despite planning everything perfectly regarding clothes, something happens that causes embarrassment. Rakul Preet Singh too survived being a victim of one such moment. Its pictures were captured on camera. Although this Bala is also adept at handling bold cut dresses, in this situation also, he kept calm on the face instead of the expressions of fear, which was quite an impressive action.

कई बार कपड़ों को लेकर सबकुछ परफेक्टली प्लान करने के बावजूद कुछ ऐसा हो जाता है, जो शर्मिंदगी का कारण बन जाता है। रकुल प्रीत सिंह भी ऐसे ही एक मोमेंट का शिकार होते-होते बचीं। इसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं। वैसे ये बाला बोल्ड कट की ड्रेसेस को संभालने में भी माहिर है, ऐसे में इस सिचुएशन में भी उन्होंने डर के एक्सप्रेशन्स की जगह चेहरे पर शांत भाव बनाए रखे, जो काफी इम्प्रेसिव ऐक्शन था।

#Rakulpreet #Oopsmoment